Mirzapur News: कार्यवाहक एसपी मिर्ज़ापुर IPS डॉ राजीव नारायण मिश्र ने संभाली कमान

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: आज दिनांक 25.02.2023 को कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर “डॉ राजीव नारायण मिश्र” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारीगण के साथ मीटिंग कर अपना परिचय देते हुए उपस्थित अधिकारीगण से परिचय प्राप्त किया गया।
इस दौरान जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए अपराध की रोकथाम, अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही एवं कानून व्यवस्था को चाकचौबन्द एवं सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये तथा आगामी पर्व होलिकादहन, होली एवं शब-ए-बारात के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर किसी प्रकार के विवाद/समस्या का निवारण करते हुए पर्याप्त पुलिस बल का डिप्लायमेंट कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
#SP_Mzp द्वारा पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त उच्चाधिकारीगण के साथ गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये।#UPPolice #Mirzapur pic.twitter.com/tcdeJeEoVY
— Mirzapur Police (@mirzapurpolice) February 25, 2023
जनपद के समस्त थाना प्रभारी को आगामी पर्व के दृष्टिगत सम्बन्धित धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनायें रखने एवं आपसी भाई-चारे व सौहार्द को कायम रखते हुए पर्व को मनायें जाने हेतु निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।