Mirzapur News: सभी मुख्य विकास अधिकारी बड़ी परियोजना का स्वयं मौके पर जाकर प्रगति का करे निरीक्षण -मण्डलायुक्त

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मण्डलायुक्त डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त सभागार में कार्यालय में मण्डल के तीनों मुख्य विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन 165 परियोजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मिर्ज़ापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार सिंह, उप निदेशक अर्थ संख्या रजनीश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विभागों के पास धनराशि उपलब्ध हैं वे समय कार्य पूर्ण कराते हुये हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता सिचाई, परियोजना अधिकारी डूडा सोनभद्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र, एच0एल0 इंफाटेक, राजकीय निर्माण निगम इकाई के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिया। पी0एम0 सेतु निगम के द्वारा सोनभद्र में सिल्पी कोडा कार्य में प्रगति कम एवं कणावर्ती नदी पुल निर्माण के बाद एप्रोच रोड न बनाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि एवं अन्य परियोजनाओं में कम प्रगति पर कार्यवाही का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बड़ी परियोजनाओं का स्वयं निरीक्षण करें। उन्होने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि हेल्थ सेंटरो, पी0एच0सी0, आरोग्य केन्द्र, निरीक्षण करें तथा अपर निदेशक स्वास्थ्य भी 10 से 20 प्रतिशत निरीक्षण स्वयं करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल एवं बैरक निर्माण के सम्बन्ध में पूर्व बैठक में जनवरी 2023 तक पूर्ण कराने अश्वासन देने के उपरान्त कार्य पूर्ण न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं अन्तिम चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि मार्च 2023 तक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
अटल आवासीय विद्यालय सोनभद्र समीक्षा में पाया गया कि कार्य पूर्ण नही हुआ है, जबकि इसी सत्र प्रवेश प्रारम्भ होना था मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये उप श्रमायुक्त को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाए यथा फर्नीचर, कमरा आदि सभी व्यवस्थाये पूर्ण कराते हुये संचालन कराना सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि इसकी मानिटरिंग मा0 मुख्यमंत्री द्वारा स्वंय किया जा रहा हैं। कार्यदायी संस्था सी0एन0डी0एस0 व आर0ई0एस0 के द्वारा हेल्थ सेंटर व पी0एच0सी0 निर्माण में कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये समय रहते पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
कस्तूरबा गांधी एकेडमिक विद्यालय धनराशि उपलब्ध न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्ज़ापुर को निर्देशित किया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजते हुये धनराशि उपलब्ध कराकर कार्य पूर्णकराएं । नवीन राजकीय हाईस्कूल कार्य पूर्ण न होने पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यवाही का निर्देश दिया। उ0प्र0 पुलिस आवास निगम के द्वारा 200 बैरक एवं ट्राजिट हास्टल में निर्माण अपेक्षित प्रगति न लाये जाने पर कार्यवाही का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि मैन पावर की संख्या वृद्धि करते हुये कार्य समय सीमा के अन्र्तपूर्ण कराना सुनिश्चित करें, कार्य समय पूर्ण होने पर सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाआंे का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कार्यवाही की जायेगी।