Mirzapur News: अनुप्रिया पटेल ने किया एक दिवसीय विपणन कार्यशाला व सेमिनार का शुभारम्भ

मिर्ज़ापुर, चुनार Digital Desk: केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री, मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने आज उस्मानपुर चुनार स्थित कान्हा जी मैरिज लान, हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विपणन सेवा एवं सहयोग योजना के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय विपणन कार्यशाला एवं सेमिनार का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वशिष्ट अतिथि सांसद राज्यसभा राम सकल व रोहनिया विधायक डाक्टर सुनील सिंह पटेल उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक कामगारों को इलेक्ट्रानिक चाक मशीन व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उन्होने उपस्थित लाभार्थियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजनाओं का लाभ पूरी पारदिर्शता के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचाया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रोहनिया विधायक डाक्टर सुनील सिंह पटेल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, राष्ट्रीय सचिव दिव्यांशु पटेल उर्फ दीपू पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव डा वीरेंद्र कुमार वर्मा, विनोद कुमार पटेल, किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष वंश बहादुर पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल पर्शिया, प्रदेश महासचिव उमेश पटेल, व्यापार मंच प्रदेश सचिव कुलदीप पटेल, भाजपा महामंत्री हरि शंकर पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच कीर्ति केसरी, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह, श्याम बली पटेल, गोविंद कुमार पटेल, महिला मंच जिला अध्यक्ष अनीता पटेल, उदय पटेल, शंकर सिंह चैहान, धनंजय सिंह उपस्थित रहें।