Mirzapur News: अनुप्रिया पटेल ने देशवासियों को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा- सारे मतभेद भूलकर प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है होली का पर्व
 
anupriya patel
भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े इस अनूठे त्यौहार से हमारी सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना सुदृढ़ होती है - Anupriya Patel


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने होली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि होली का पावन पर्व हम सभी को सारे भेदभाव भुलाकर प्रेम, सौहार्द व सामाजिक समरसता की भावना को आत्मसात करते हुए आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का संदेश देता है, इस अवसर पर हम अपने सारे मतभेद भूलकर प्रेम और भाईचारा के रंगों में रंग जाते हैं।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि होली का पर्व हमें राष्ट्रीय एकता व आपसी सौहार्द एवं भाई- चारा बनाए रखने के साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है। भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े इस अनूठे त्यौहार से हमारी सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना सुदृढ़ होती है।

विकास तिवारी, संवाददाता