Mirzapur News : जायरीन व दुकानदारों को कंतित उर्स मेला में शिरकत न करने की अपील
कंतिति शरीफ अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि कोविड-19 एवं चुनाव को देखते हुये दूर दराज से आने वाले जायरीन व दुकानदारों से गुजारिश की जाती है कि इस बार में उर्स मेला में शिकरत न करें।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 जनवरी 2022 को आयोजित कंतित शरीफ उर्स मेला के सम्बन्ध में हुयी बैठक मे भी इस आशय की जानकारी दी गयी थी
मिर्ज़ापुर: इंतजामिया कमेटी शाॅह इस्माईल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह वक्फ नं० 42 कंतिति शरीफ विन्ध्याचल मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष शौकत अली ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जायरीनो से अपील करते हुये कहा है कि कोविड-19 एवं चुनाव को देखते हुये दूर दराज से आने वाले जायरीन व दुकानदारों से गुजारिश की जाती है|
कि इस बार में उर्स मेला में शिकरत न करें। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 24 जनवरी 2022 को आयोजित कंतित शरीफ उर्स मेला के सम्बन्ध में हुयी बैठक मे भी इस आशय की जानकारी दी गयी थी। जिसमें अधिकारीगण के अलावा कमेटी के सदस्यगण भी उपस्थित थें।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल