Mirzapur News: महाशिवरात्रि पर बजरंग दल ने निकाली कलश यात्रा
शनिवार को भुईली खास में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल कलश यात्रा निकाली गयी
Sun, 19 Feb 2023

भक्तों ने रिट्ठीपुर से गंगा जल लेकर शिव जी का पूजन करने के पश्चात यात्रा 'हर-हर महादेव' के उद्घोष के साथ यात्रा निकला
मिर्ज़ापुर, चुनार : विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल चुनार के नेतृत्व में शनिवार को भुईली खास में महाशिवरात्रि पर विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी स्थल रिट्ठीपुर भुईली खास मन्दिर से प्रारम्भ होकर भगवान शिव मन्दिर पक्के पोखरा पर जलाभिषेक करके समापन किया गया। इस दौरान भक्तों ने रिट्ठीपुर से गंगा जल लेकर शिव जी का पूजन करने के पश्चात यात्रा 'हर-हर' महादेव के उद्घोष के साथ यात्रा निकला।
इस यात्रा में जिला सयोंजक अभिषेक, जिला सहसयोंजक अभय, जिला मंत्री गोपाल बजरंगी, अंकित हैय्यवंशी, आशीष, योगेंद्र, विजय जायसवाल, विवेकानंद, सुनील, किशन, कुवँर चन्द्र व अन्य लोग उपस्थित रहे।