Mirzapur News: मिर्ज़ापुर के रक्तवीरों को वाराणसी में किया गया सम्मानित

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के चौथी वर्षगाँठ पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
 
मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब
मिर्ज़ापुर ब्लड डोनर क्लब परिवार के द्वारा दिए जा रहे सेवा कार्यों के लिए क्लब परिवार की हुई सराहना


वाराणसी, Digital Desk: कल महाशिवरात्रि के अवसर पर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी के द्वारा चौथा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन वाराणसी के होटल द क्लार्क्स में किया गया। जिसमे हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर आकाश आनंद, चिकित्सा समाज सेवा से नीलिमा दलवी, इंडियन कैंसर सोसाइटी मुंबई के डायरेक्टर डॉक्टर वंदना धमनकर, वी केयर फाउंडेशन के सीईओ ज्योति पासा, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर अपर्णा के साथ-साथ प्रदेश में समाज सेवा के कार्य कर रही अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें.

'मिर्ज़ापुर ब्लड डोनर क्लब' परिवार के द्वारा दिए जा रहे सेवा कार्यों के लिए क्लब परिवार की सराहना करते हुए 'मिर्ज़ापुर ब्लड डोनर क्लब' को सम्मानित किया गया, साथ ही 'मिर्ज़ापुर ब्लड डोनर क्लब' को अपने उद्देश्य को बताने के लिए क्लब के कोऑर्डिनेटर अभिषेक साहू को अपनी बात रखने का मौका दिया। जिसके बाद क्लब के कोऑर्डिनेटर ने सभी के बीच क्लब के उद्देश्यों एवं  हो रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में 'मिर्ज़ापुर ब्लड डोनर क्लब' के कार्यालय प्रभारी सौरभ सिंह, कोऑर्डिनेटर अभिषेक साहू, मिडिया इंचार्ज आशुतोष हैहयवंशी, काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब से राजेश गुप्ता, नामित पारेख, प्रदीप इशरानी, 'बनारसी इश्क फाउंडेशन' से रोहित सहानी, मेक अ विश इंडिया से सीईओ दीपक भाटिया, राउंड टेबल 278 से वरुण मुंद्रा, जालान सेंथेटिक से चेयरमैन केशव जालान, निधिदेव अग्रवाल के साथ अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।