Mirzapur News : उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0, सुपरवाइजरों व प्रतिभागियो को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में पूरे धूम धाम एवं भव्य तरीके से मनाया गया।
 
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0, सुपरवाइजरों व प्रतिभागियो को किया गया सम्मानित
मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

मिर्ज़ापुर:  राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में पूरे धूम धाम एवं भव्य तरीके से मनाया गया। तहसील सदर में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र उपस्थित रहें। इस अवसर पर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के दृष्टिगत जागरूक करने के लिये विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त द्वारा ’’देश के लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अच्छूर्ण बनाये रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन बिना प्रभावित हुये निर्वाचकों एवं उपस्थित व जनसमुदाय को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी’’।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति व मजबूती निर्वाचन से ऊर्जा मिलती हैं। यह राष्ट्रीय मतदाता दिवस और अधिक प्रसांगिक है। उन्होने कहा कि अपने देश का लोकतंत्र निर्वाचन में ही समाहित है एक-एक वोट का महत्व है अतएव एक मजबूत लोकतंत्र व साफ सुथरी सरकार बनाने के लिये बिना किसी प्रलोभन, भेदभाव के निष्पक्ष मतदान करें। उन्होने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 सभी के समक्ष हैं। हम सभी यह संकल्प ले कि शत प्रतिशत मतदान की ओर आगे बढ़े।

कहा जिला निर्वाचन अधिकारी को बधाई देते हुये कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत उनके द्वारा प्रत्येक बिन्दु पर समीक्षा करते हुये पुरूष महिलाओं का अनुपात, दिव्यांग मतदाताओं को जोड़ने का कार्य एक अच्छी कार्य योजना बनाकर किया गया है जिसके लिये निर्वाचन आयोग के द्वारा भी प्रशंसा करते हुये उन्हे प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया हैं। वे और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि पूरे मतदान प्रक्रिया में मतदान केन्द्रो पर कोविड-19 के दिशा निर्देशो का अक्षरशः पालन कराते हुये निष्पक्ष शान्तिपूर्ण व पारदर्शी मतदान सम्पन्न करायें।


    जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि लोकतंत्र को सफल बनाने व शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिये मतदाता सूची का त्रटिपूर्ण होना आवश्यक है। यदि मतदाता सूची पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार कर ली जाती है तो अच्छा शान्तिपूर्ण चुनाव कराने की दिशा की ओर आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होने बताया कि जनपद में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रत्येक टीम से प्रत्येक बिन्दु पर समीक्षा करते हुये जनपद में पुरूष व महिला मतदाता के अनुपात (जेण्डर रेशियों) को बढ़ाया गया हैं एवं जनपद में लगभग 13500 से अधिक दिव्यांग पेंशनधारको को भी शम प्रतिशत मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किया गया हैं।

जिसका संज्ञान लेते हुये निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद को सम्मानित किया गया हैं। यह सम्मान केवल जिलाधिकारी का अपितु इस कार्य में लगे सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, सुपरवाइजर, बी0एल0ओ0, लेखपाल सहित जो भी इस कार्य में लगे कर्मी है सभी श्रेय जाता है जो सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि ’’जनता का, जनता के लिये, जनता का ही शासन ही लोकतंत्र हैं’’। सभी मतदाताओं को अपने उत्तर दायित्व को समझते हुये बिना किसी प्रलोभन जाति वर्ग व भेदभाव के अपने मताधिकार प्रयोग करे ताकि एक अच्छे मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सकें।

उन्होने कहा कि वोट न डालना स्वयं का ही नुकसान कर रहे है अतएव अच्छे साफ सुथरे जनता की समस्याओं को सुनने वाले उम्मीदवार का चयन शत प्रतिशत मतदान कर करें। प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये यह सुनहरा अवसर 05 वर्ष में एक बार आता हैं। उन्होने पिछले लोकसभा के चुनाव की चर्चा करते हुये कहा कि जनपद में 63 प्रतिशत का मतदान हुआ था जिसमें शहरी क्षेत्रों में सबसे कम मतदान प्रतिशत रहा हैं। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग अपने मतदान केन्द्रो पर जाकर अवश्य करें। ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें। उन्होने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिये अनेक स्वीप कार्यक्रम चलाये जा रहें। यह भी कहा कि पूरे मतदान प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकाल का अक्षरशः पालन किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजर व बी0एल0ओ0 को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित भी किया गया जिसमें विधानसभा छानवे के अन्तर्गत पुरस्कृत किये जाने वालें ओम प्रकाश उपाध्याय, ज्ञान लता सिह, शम्भूनाथ सुपरवाइजर व विधानसभा मिर्ज़ापुर अन्तर्गत चन्द्रशेखर, राजकुमार, मंजू, गायत्री देवी, आशा देवी, सावित्री देवी बी0एल0ओ0, विधानसभा मझवा अन्तर्गत कमलेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अजीत प्रताप सिंह सुपरवाइजर, अशोक कुमार यादव, अनीता पाण्डेय, शीला दूबे, सुषमा, कुसुम देवी, मिथलेश मिश्रा बी0एल0ओं0 को पुरस्कृत किया गया।

मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये गये मीम प्रतियोगिता के तहत भी प्रतियोगिता में भाग लेने उत्कृष्ट विजेताओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें शिवानी शुक्ला, विभा उपाध्याय, विजिता सिंह, प्रिया पाण्डेय, इन्दू गुलाबधर को 500-500 रूपया प्रतियोगी एवं हेमलता चंचल, अनिल कुमार वर्मा, सुनीता देवी को 200-200 रूपया प्रति त था मुस्कान, आस्किन फातिमा, उज्जवल श्रीवास्तव, कशिश बानों, सानिया परबीन, राधिक केसरवानी, कल्यानी मालवीय, स्नेहा मोदनवाल सृष्टिी अग्रहरि, इल्मा बानों, मुस्कान, फलक अंसारी, शगुप्ता बानों, प्रगति गुप्ता एवं दिव्या को 100-100 रूपये प्रति प्रतियोगी की दर से पुरस्कृत करते हुये प्रशस्ती प्रदान किया गया। इस अवसर लोक गायक शिवलाल गुप्ता एवं जटाशंकर के मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगो मतदान के प्रति अपील की गयी। इसी क्रम में स्व0 काशीराम राजकीय बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं के द्वारा एवं के0बी0 कालेज के छात्र-छात्राओं नुक्कड़ नाटक व मतदाता जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किया गया। 

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये गये एवं आगे कराये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये शत प्रतिशत लोग मताधिकार प्रयोग करे इसके लिये ट्राइसाइकिल, तहसीलों में मोटरसाइकिल रैली, ग्राम पंचायतों में युवक मंगल एवं महिला मंगल दलों के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता रंगोली आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा कजली गीत प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक व वाद विवाद प्रतियोगिता करायी गयी। मतदाता दिवस के अवसर पर जी0आई0सी0 इण्टर कालेज में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के द्वारा क्रिकेट का आयोजन कर मतदान के लिये लोगो को जागरूक किया। आगे भी मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

इस अवसर पर प्रतिकात्मक रूप से नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन लल्लू तिवारी के द्वारा किया गया। उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह के द्वारा मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्ट्रेटर अश्वनी कुमार सिंह, अभनीत सिंह के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद के समस्त विकास खण्डों में विविध खेलों का आयोजन  करते हुये ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल