Mirzapur News : अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम, जानिए क्या है नया नाम

जनता की विशेष मांग पर 'अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन ' का नाम बदल कर ' नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन ' रखा गया, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना

 
Ahraura road railway station
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनापत्ति पत्र के बाद मिली मंजूरी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना 


Mirzapur, Digital Desk: जनता की विशेष मांग पर 'अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन' का नाम बदल कर 'नारायनपुर बाजार' रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से नाम बदले जाने के फैसले को मिली मंजूरी, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनापत्ति पत्र जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय  के इस फैसले से जनता को काफ़ी राहत मिलेगी और जनपदवासियों के बीच में भ्रम की स्तिथि नहीं रहेगी, उनका कहना है की इससे जनपद में कारोबार के लिए आने वाले व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।

बता दें कि 'अहरौरा रोड रेलवे स्टेशन' मिर्ज़ापुर जिले के नरायनपुर बाजार में  स्थित है। किन्तु इसका नामकरण स्थानीय 'नारायणपुर बाजार' के नाम पर न होकर 20 किमी दूर अहरौरा बाजार के नाम पर था, जिस कारण यात्रियों के बीच अक्सर भ्रम की स्थिति उत्त्पन होती थी। अतः रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित करने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की विशेष अपील पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए पत्र को प्रेषित किया गया और अब केंद्रीय मंत्रालय ने अनापत्ति पत्र जारी कर स्टेशन का नाम बदले जाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। 

गृह मंत्रालय द्वारा अनापत्ति पत्र जारी करने के पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसी साल जनवरी की 25 तारीख को अधिसूचना जारी कर दी गई है, जनता से जुड़े इस जनकल्याणकारी फैसले पर सरकार द्वारा मंजूरी मिलने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। 

अब से मिर्ज़ापुर जिले में स्थित' अहरौरा बाजार रेलवे स्टेशन ' को ' नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा।