Mirzapur News : किसान के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाया 80 हजार रुपये

बड़भुइली गांव निवासी लक्ष्मण पटेल के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाया 80 हजार रुपये
 
किसान के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाया 80 हजार रुपये
बैंक कर्मी ने बताया कि 11 दिन पहले 10 -10 हजार रुपये 8 बार में निकाले जा चुके है।

मिर्ज़ापुर: आये दिन साइबर ठगी का मामले सामने आ रहे है ऐसे में अदलहाट थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़भुइली गांव निवासी लक्ष्मण पटेल किसान साइबर ठगी के शिकार हो गये| किसान के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाया 80 हजार रुपये। जिनका खाता इंडियन बैंक शाखा रस्तोगी तालाब अदलहाट में खोल रखा है। शनिवार को मकान के कार्य हेतु पैसा निकालने के लिए जब किसान ने बैंक में पर्ची भर कर काउंटर पर जमा किया तो पता चला कि खाते में पैसा नहीं है।

बैंक कर्मी ने बताया कि 11 दिन पहले 10 -10 हजार रुपये 8 बार में निकाले जा चुके है। बैंक कर्मचारी के बात सुनकर किसान हैरान हो गया। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत तत्काल शाखा प्रबंधक को पत्रक देकर कार्रवाई करने की मांग की।

बताया जा रहा है किसान ने अपनी मेहनत की कमाई करके कुछ पैसे मकान निर्माण के लिए बैंक में जमा किया था। जिससे किसान दुखी है। बैंक के खाताधारकों का कहना है कि जब से इलाहाबाद बैंक से इंडियन बैंक में मर्ज हुआ है। तबसे साइबर ठगों की घटना लगातार बढ़ती जा रही है।

लेकिन बैंक अधिकारियो द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है| खाताधारकों ने मांग किया है। जिस भी शाखा से खाताधारक के खाते से रुपए गायब हो रहे हैं। बैंक तत्काल ग्राहक के खाते में पैसा भेजे।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल