Mirzapur News: स्वास्थ्य विभाग व फैमिली हेल्थ इण्डिया के सहयोग से चलाई जा रही एम्बेड परियोजना

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: स्वास्थ्य विभाग व फैमिली हेल्थ इण्डिया के सहयोग से चलाई जा रही एम्बेड परियोजना के तहत ग्राम चेकसारी में मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन कर टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि अब हम लोग अपनी नालियों में, गड्ढों में पानी इकट्ठा नहीं होने देंगे यदि पानी किसी कारण इकट्ठा भी होगा तो उसमें जरा मोबाइल सप्ताह में डाला जाएगा।
घरों में सोते समय मच्छर दानी लगाकर सोया जाएगा ,पूरी आस्तीन के कपड़े पहनेंगे खुले अंगों में सरसों ,नारियल का तेल या मच्छर अवरोधी क्रीम को लगाया जाएगा जिससे हम लोगों को मच्छर काट नहीं पाएंगे। घरों में रोशन दानो, खिड़कियों में जाली लगवाएंगे।
पक्के घरों में क्वेल अगरबत्ती आदि जलाएंगे, जानवरों के बांधने के स्थान पर घरों के सामने शाम को नीम की पत्तियों का धुआं करेंगे कपड़ो को खुला नहीं टाँगेंगे। पानी को ढककर रखेंगे, बर्तनों को उल्टा करके रखेंगे तथा हर सप्ताह फ्रिज व कूलर की सफाई भली भांति किया जाएगा।
विकास तिवारी, संवाददाता