Mirzapur News: जिले के धाकड़ एसपी संतोष मिश्रा की हुई सगाई, देखें तस्वीरें

IPS Santosh Mishra जल्द बंधने जा रहे हैं शादी के बंधन में 
 
Mirzapur SP Santosh Kumar Mishra

Mirzapur SP Santosh Kumar Mishra: हैंडसम आईपीएस अधिकारी की सगाई की फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल 


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: सोशल मीडिया पर छाय रहने वाले मिर्ज़ापुर जिले के धाकड़ एसपी (IPS Santosh Mishra) इन दिनों छुट्टियों पर हैं, छुट्टियों की वजह है बेहद ख़ास। दरअसल एसपी संतोष मिश्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की फोटो और रील्स शेयर की है जिसे लोग जमकर लाइक कर रहे हैं।

Mirzapur SP Santosh Kumar Mishra

फैन्स को एसपी संतोष मिश्रा (Santosh Mishra IPS) का लुक काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है जिसमे वो नीले रंग की Brilliant Blue Indo Western Suit में कंधे पर पश्मीना शॉल लिए हुए नज़र आ रहे हैं। हमेशा खाकी वर्दी में नज़र आने वाले तेज़-तर्रार IPS Officer को धोती में देखकर लोग खूब तारीफ़ कर रहे हैं।

santosh mishra ips wife

जैसा कि आप जानते हैं संतोष कुमार मिश्र अमेरिका में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 7 साल नौकरी करने के बाद, साल 2011 में भारत आ गए थे। यहाँ एक साल तैयारी की और फिर 2012 बैच में संतोष कुमार मिश्र (Santosh Kumar Mishra IPS) आईपीएस अधिकारी बन गए। वर्तमान समय में मिर्ज़ापुर जिले में तैनाती है।

santosh mishra ips wife name

उत्तर प्रदेश के हैंडसम एसपी की लिस्ट में शामिल Mirzapur SP Santosh Kumar Mishra की सगाई की तस्वीरों पर बधाइयों का ताँता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर वरिष्ठजन वर-वधु को स्नेह रूपी आशीर्वाद भी दे रहे हैं। 

santosh mishra ips mirzapur

 santosh mishra ips mirzapur