Mirzapur News : पुलिस अधिकारियों व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया गया फ्लैग मार्च

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल नीरज कुमार पाठक द्वारा थाना स्थानीय पुलिस बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कंतित, गजिया, पूर्वी व पश्चिमी मोहाल, अमरावती, अकोढ़ी, भटेवरा, गैपुरा में,फ्लैग मार्च किया गया|
उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष अहरौरा , उपनिरीक्षक कुंवर मनोज सिंह चौकी प्रभारी अहरौरा नगर, उपनिरीक्षक गिरेन्द्र राय द्वारा थाना स्थानीय व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जुड़ई, अघवार, सरिया, मानिकपुर, अहरौरा नगर मे,
उपनिरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना स्थानीय पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चेकसारी, पुरजागिर, मवैया, कस्बा चील्ह, मुगलपट्टी, तिलठी, बल्लीपरवा, देवपरवा में फ्लैग मार्च किया गया|
उपनिरीक्षक राम स्वरुप वर्मा थानाध्यक्ष कछवां द्वारा स्थानीय पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना कछवा क्षेत्रांतर्गत कटका, पड़ाव/गड़ौली, भैंसा, बरैनी, कस्बा कछवां, कछवां पाण्डेय, पिपरिया, केवटाबीर, बजहा, जलालपुर, अनंतपुर, महोखरा, महामलपुर, करसड़ा, बारापुर, मझवा, गोधना, बैसकापुरा, बंधवा, आही, जमुआ कस्बा में फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन किया गया। आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल