Mirzapur News : मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा की गयी भव्य विदाई

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर विदाई की गयी।
मिर्ज़ापुर: अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल सुरेन्द्र बहादुर एवं मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर यादव आज अपने सेवा काल पूरा करते हुये सेवा निवृत्त हो गये हैं। मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने अपर आयुक्त सुरेन्द्र बहादुर सरल कर्मठ अधिकारी बताया। मण्डलायुक्त एवं अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र सहित सभी मण्डलीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर विदाई दी गयी।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि मेरे 02 जनपदों हाथरस एवं मिर्ज़ापुर के जिलाधिकारी के कार्यकाल में हरिशंकर यादव का साथ रहा है। हरिशंकर यादव एक अनुभवी, सरल अधिकारी होने के साथ ही साथ शासकीय कार्यो के लिये बेहतर मैनेजमेंट के अधिकारी भी थें।
उन्होने कहा कि नौकरी प्रारम्भ होने के बाद से अनेक चुनौतियों का सामना करते हुये इन्होने पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य किया जिससे इनके अनुभव का लाभ हमे भी प्राप्त हुआ और प्ररेणादायक रहेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेट करते हुये माल्यार्पण कर विदाई दी गयी।
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि कई महीनों तक मुख्य राजस्व अधिकारी का हमारा साथ रहा इस दौरान इनके अनुभवों एवं कार्यशैली से हम सभी प्रभावित होकर सीखने का भी प्रयास किया हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सभी उपजिलाधिकारीगण, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार एवं कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों के द्वारा भव्य विदाई दी गयी। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी की धर्मपत्नी सहित सभी परिवारीजन भी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल