Mirzapur News: जिलाधिकारी द्वारा जन जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित प्रकरणो पर की गयी सुनवाई

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा आज समाज कल्याण विभाग एवं तहसील स्तर पर लम्बित जन जाति प्रमाण पत्र से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों का कलेक्ट्रेट में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुनवाई की गयी। बैठक में समिति के सदस्य अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0) सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार सदर, तहसीलदार मड़िहान, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कुलदीप मिश्र, सदस्य सचिव जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र उपस्थित रहे।
बैठक में तहसील सदर के 01 प्रकरण- लवकुष कुमार पुत्र प्रेमचन्द निवासी बरकछाॅ कला मिर्ज़ापुर एवं तहसील मड़िहान के 03 प्रकरण- विनीत कुमार पुत्र कुन्नू प्रसाद निवासी- ग्राम कुसुम्हाॅ पो0 पटेहरा खुर्द मिर्ज़ापुर, श्याम लाल पुत्र भोला ग्राम जमुई बाजार तह0 मड़िहान मिर्ज़ापुर, मनमोहन पुत्र बुद्धिराम निवासी- ग्राम बसहीं पो0 जमुई तह0 मड़िहान के जाति प्रमाण-पत्र के निस्तारण किया गया।