Mirzapur News: अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत होली मिलन समारोह सम्पन्न

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत होली मिलन समारोह जीएसबी सेवा समिति की ओर से जोगियाबारी में रखा गया। इस आशय की जानकारी संस्था की प्रबन्धक फारिहा खान ने दी।
जीएसबी सेवा समिति की प्रबन्धक ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होली होने के कारण नही मनाया जा सका था, होली समारोह के अवसर पर नगर के तमाम इलाकों से आये हुए महिलाओं को सम्मानित किया गया और लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर समारोह का आनन्द लेते हुए एक दूसरे को गुजिया भी खिलाया।
इस अवसर पर फारिहा खान ने कहा कि "आज महिलायें अपने दम पर हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रही है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है"।
कार्यक्रम के दौरान जिले की महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव ने उपस्थित सभी महिलाओं में जोश भरने का काम किया और कहा कि उनकी व विभाग की ओर से हर तबके की महिलाओं को पूर्ण सहयोग किया जायेगा।
विकास तिवारी, संवाददाता