Mirzapur News: गंगा-जमुनी तहजीब के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: नगरपालिका क्षेत्र के बसही वार्ड में नाहिद अंसारी के आवास पर गंगा जमुनी तहजीब के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समरोह में राष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री ई० विवेक बरनवाल ने कहा कि होली भाई चारा का त्योहार है जिसमें सभी लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भाईचारे का संदेश देते हैं।
ई० विवेक बरनवाल ने कहा 'प्रधानमंत्री ने 2014 से सबका साथ, सबका विश्वास एवं सबके विकास के नारे के साथ सभी देशवासियों को राष्ट्र के उत्थान के लिए प्रेरित किया हैं और आज बिना किसी भेद भाव के सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को पहुंच रहा हैं'।
कार्यक्रम में वार्ड के वरिष्ठ निवासी जामिल एवं नाहिद, बद्री प्रसाद के साथ सैकड़ों हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मिर्ज़ापुर के जिला कार्यसमिति सदस्य एवं वार्ड के प्रभारी अविनाश यादव, वार्ड अध्यक्ष विजय यादव, सूरज निषाद, अनिल जायसवाल, विनोद निषाद, धिरज केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।
विकास तिवारी, संवाददाता