Mirzapur News: स्कूल में पढ़ते समय मच्छरों के काटने से कैसे बचें

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: स्वास्थ्य विभाग व फैमिली हेल्थ इण्डिया के सहयोग से चलाई जा रही एम्बेड परियोजना के तहत जनपद मिर्ज़ापुर के चिन्हित गाँवों के स्कूलों के बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए मंझियार विद्यालय, ब्लाक - हलिया व मझगंवा विद्यालय ब्लाक - कोन में स्कूल अवर्नेश सेशन का आयोजन कर टीम के द्वारा बच्चों को जागरूक किया गया।
विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने निर्णय लिया कि अब हम लोग अपनी नालियों में, गड्ढों में पानी इकट्ठा नहीं होने देंगे यदि पानी किसी कारण इकट्ठा भी होगा तो उसमें जरा मोबिल सप्ताह में डाला जाएगा
घरों में सोते समय मच्छर दानी लगाकर सोया जाएगा, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनेंगे खुले अंगों में सरसों, नारियल का तेल या मच्छर अवरोधी क्रीम को लगाया जाएगा जिससे हम लोगों को मच्छर काट नहीं पाएंगे। घरों में रोशन दानो,खिड़कियों में जाली लगवाएंगे। पक्के घरों में क्वेल अगरबत्ती आदि जलाएंगे, विद्यालय के रोशन दानों को मच्छर जालियों से ढका जाएगा जिससे बच्चों को मच्छरों के काटने से बचाया जा सके।
जानवरों के बांधने के स्थान पर घरों के सामने शाम को नीम की पत्तियों का धुआं करेंगे कपड़ो को खुला नहीं टाँगेंगे। पानी को ढककर रखेंगे, बर्तनों को उल्टा करके रखेंगे तथा हर सप्ताह फ्रिज व कूलर की सफाई भली भांति किया जाएगा।
विकास तिवारी, संवाददाता