Mirzapur News: थाना समाधान दिवस के अवसर पर IAS Divya Mittal व प्रभारी पुलिस अधीक्षक IPS Rajeev Narain Mishra द्वारा आमजन की सुनी गयी समस्याएं

शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया
 
ips rajeev narain mishra
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा थाना को0 कटरा में आये हुये फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गयें


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों/कोतवाली पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डा0 मुथुकुमार स्वामी बी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने थाना को.शहर, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह द्वारा थाना पड़री पर, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व प्रभारी पुलिस अधीक्षक IPS Rajeev Narain Mishra  द्वारा नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के साथ थाना को. कटरा पर उपस्थित रह कर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

मण्डलायुक्त ने उपस्थित राजस्व/पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जमीन विवाद से सम्बन्धित मामलों को राजस्व व पुलिस टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाय ताकि फरियादियों को न्याय मिल सकें।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा थाना को0 कटरा में आये हुये फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया तथा उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये गयें। उन्होने कहा कि प्राप्त सभी शिकायतों का रजिस्टर पर सूचीबद्ध किया जाय तथा फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करे, निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग अथवा लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायत पंजिका में निस्तारित शिकायतों में से कुछ फरियादियों के मोबाइल नम्बर फोन कर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा फीडबैक भी लिया जाय।

थाना दिवस में प्राप्त प्रार्थना क्रमशः थाना को0शहर पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0कटरा पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना को0देहात पर 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चील्ह पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना कछवां पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना पड़री पर 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त 15 निस्तारित, थाना लालगंज पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना हलिया पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित , थाना ड्रमण्डगंज पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना चुनार पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जमालपुर पर 03 प्राप्त, थाना अहरौरा पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 04 निस्तारित व थाना मड़िहान पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।