Mirzapur News : शहीदो के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन धारण

मिर्ज़ापुर: भारत सरकार के दिशा निर्देशो के अनुपालन में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा रविवार सुबह 11 बजे जनपद के सभी कार्यालयों में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणो की आहूति देने वाले शहीदो की स्मृति में 02 मिनट मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गयी।
आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त कार्यालय में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र एवं आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा सभा कक्ष में मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी। शहीदो की स्मृति में विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा तथा जिला सूचना कार्यालय सहित जनपद के सभी तहसीलों, विकास खण्डों में भी 02 मिनट का मौन रखा गया।
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के स्मृति में जनपद के सभी कार्यालयों में रखा गया दो मिनट मौन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर @DM_MIRZAPUR व अन्य अधिकारियों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि: @RaviYadavMedia की रिपोर्ट#MahatmaGandhiji pic.twitter.com/w1CfKPhb9s
— Mirzapur Official (@Mirzapuroffical) January 30, 2022
इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, सुरेन्द्र बहादुर संयुक्त विकास आयुक्त, सुरेश चन्द्र मिश्रा तथा कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, अभिनीत कुमार, नाजिर विनय कुमार श्रीवास्तव, सहित सभी कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल