Mirzapur News: डीएम दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं स्टाफ की बैठक सम्पन्न

नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर की प्रगति कम होने पर बढ़ाने का निर्देश दिया गया
 
district magistrate mirzapur
गलत आख्या अपनोड न की जाय यदि ऐसा पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यावाही की जायेगी


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान कर एवं करेत्तर की समीक्षा करते हुये आबकारी मद, स्टाम्प पंजीकरण, वाणिज्य एवं परिवहन में मासिक एवं वार्षिक दोनों के लक्ष्य प्रगति खराब पाये जाने पर कड़ी चेतावनी देते हुये मासिक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर की प्रगति कम होने पर बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी तहसीलों नायब तहसीलदारों की तैनाती कर दी गयी है अतएव बकायें की धनराशि आर0सी0 के सापेक्ष वसूली अदि कार्यो में लगाकर वसूली की प्रगति में सुधार लाया जाय। मण्डी समिति की प्रगति सबसे कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये लक्ष्य सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0 की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त संदर्भो का गुणवत्तापूर्ण करते हुये नियमित लागिन भी किया जाय। उन्होने कहा कि गलत आख्या अपनोड न की जाय यदि ऐसा पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यावाही की जायेगी।


बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व सत्य प्रकाश सिंह उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभान सिंह, चुनार नवनीत सेहारा, मड़िहान अश्वनी कुमार, लालगंज भरत लाल सरोज, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, सभी तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।