Mirzapur News : घने कोहरे कारण खड़ी ट्रेलर में टकराने से मोटरसाइकिल चालक की मौत

घने कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में टकरा गए जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी
 
खड़ी ट्रेलर में टकरा गए जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी
परिजनों ने बताया कि भांजे के बर्थडे पार्टी में डांसर को पहुचाने जा रहे थे।

मिर्ज़ापुर:  थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत रन्नोपट्टी के पास मोटरसाइकिल चालक राजन सरोज पुत्र कल्लू सरोज उम्र करीब 26 वर्ष व अर्जुन सरोज पुत्र खिचडू सरोज उम्र करीब 28 वर्ष निवासीगण बकरिया फॉल थाना लालगंज सोमवार सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे के कारण सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर में टकरा गए।

जिसमे चालक राजन सरोज की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अर्जुन सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष जिगना द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल अर्जुन सरोज को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया|

तथा मृतक के शव को को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। परिजनों ने बताया कि भांजे की बर्थडे पार्टी में डांसर को पहुचाने जा रहे थे। मृतक राजगीर मिस्त्री का काम करता था। अभी उसकी शादी नही हुई थी। दर्दनाक मौत देख परिजनों में कोहराम मच गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल