Mirzapur News: महाशिवरात्रि पर संगीत समारोह व भण्डारे का हुआ आयोजन

शास्त्रीय संगीत समारोह में शास्त्रीय संगीत गायकों ने सुरों की रसधार से भक्तों को मन्त्रमुग्ध कर दिया
 
chunar adalhat
जिले के अदलहाट क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन 


मिर्ज़ापुर, अदलहाट: क्षेत्र के मुहम्मदाबाद ग्राम में शनिवार की रात्रि महाशिवरात्रि पर आयोजित शास्त्रीय संगीत समारोह में शास्त्रीय संगीत गायकों ने सुरों की रसधार से भक्तों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। आयोजक डॉ० नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने कलाकारों व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शंकर की मूर्ति पर आरती व पूजा अर्चना के साथ समाजसेवी डा० आशा पाण्डेय ने किया। तत्पश्चात मानस पाठ के बाद शास्त्रीय संगीत का शुभारम्भ हुआ। भण्डारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

राम जनम भारती ने अपने प्रस्तुति में कहा कि "सरिया जे हमरी खिंचाई जाई देहिया लखाय जाई बिरना"। संजय व पंकज तिवारी ने गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि "बोलन लागी कोयलिया मधुबन मधुमास महीना, कैलाश के निवासी मम बार बार हो, आयो शरण तिहारे भव तार-तार हो'। भोला तिवारी (बिहार) होरी गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'गवना लिये जात मोरी सइयां, लाज मोरी रखीहौ गोसइयां'। गजल प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'छुपके- छुपके रात दिन आंसू बहाना याद है'।

शेष नाथ चौबे (चन्दौली) ने शास्त्रीय संगीत राग भटियार में कहा 'इक सूरचराचर छाया'। मंगला पाठक (वाराणसी) ने अपने प्रस्तुति में कहा कि 'रंग सारी गुलाबी चुनरिया, मोहे मारे नजरिया संवरिया रे'। होली गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'शंभु संग खेलत होरी श्री गिरीराज किशोरी' ।

वैभव राम दास (अयोध्या) ने पखावज पर बहुत सुन्दर प्रस्तुति की। शिवांगी द्विवेदी, भावना द्विवेदी ने शिव तांडव व समूह के बच्चियों द्वारा होली खेलें दिगम्बर मसाने में प्रस्तुति सभी का मन मोह लिया। कलाकार भइया लाल पाठक, नित्यानन्द पाण्डेय, रामधार सिंह, दिलकश भारती, किशन, शानू गौरी, शिवांगी सिंह, रबीन्द्र बहादुर सिंह, परमा नन्द तिवारी ने अपने शास्त्रीय संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबला पर राजू तिवारी, शशि कान्त दूबे, मुन्ना पाठक रहे। कार्यक्रम का संचालन सीतेश द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर पंकज उपाध्याय, सौम्या द्विवेदी, नवीन पाण्डेय, वीरेन्द्र पाण्डेय, मृत्युन्जय नारायण द्विवेदी, हरि शंकर सिंह, आशीष द्विवेदी, पप्पूसिंह, घरभरन सिंह, अशोक दीक्षित, अमरनाथ पांडेय, शैल तिवारी, जगदीश राय तथा अन्य लोग रहे।