Mirzapur News: डाकघरों व बैंको का चक्कर नही लगाना पड़ेगा, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शीध्र बनेगा आधार कार्ड
जिले के तीन परियोजना पर आधार कार्ड बनना शुरू हुआ
Sat, 11 Mar 2023

पांच वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा राहत
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: बाल विकास विभाग अब जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध शीध्र उपलब्ध करायेगा। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले 275000 बच्चों को डाकघरों व बैंको का चक्कर नही लगाना होगा । क्योंकि अब सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों आधार कार्ड बनने की सुविधा शीध्र उपलब्ध हो जायेगा लेकिन अभी चौदह परियोजनाओं में तीन परियोजना पर आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है जिससे आसपास के क्षेत्रों में खुशी है। इस समय जिले में 2668 केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। इस कार्य में जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवाइजर का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
योजना को संचालित करने के लिए अभी तीन परियोजनाओं में डेस्कटाप व टेबलेट को उपलब्ध करा दिया गया है और शेष केन्द्रों पर प्रशिक्षण के पूर्ण होने के बाद बाकी के केन्द्रों पर उपलब्ध करा दीजियेगा। सरकार की मंशा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नामांकन कार्य किये जाने से न केवल बच्चों के आधार नामांकन में विशेष तेजी आएगीए बल्कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही डीबीटी योजनाओं का समुचित लाभ भी उन्हे मिल पाएगा।
आधार के लिए जन्म प्रमाण पत्र की होगी जरूरत
सीटी ग्रामीण के बाल विकास परियोजना अधिकारी बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष कागजात की जरूरत नहीं होती है। उनके स्वजनों को बस जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल से डिस्चार्ज पेपर की आवश्यकता होती है। इसके साथ बच्चे के माता या पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की भी जरूरत होती है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमैट्रिक न करके बच्चे के आधार कार्ड को उनके माता.पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाता है। बच्चे की उम्र 5 साल हो जाने पर उसके दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंटए रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आधार केंद्र में जाकर देना होगा।
विकास तिवारी, संवाददाता