Mirzapur News : ईवीएम वीवी पैट मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नामित किये गए

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार ने EVM और VVPAT मशीन के मूवमेंट की ट्रैकिंग के लिए  EVM कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा जीपीएस ट्रैकिंग करने वाले वाहनो की मॉनिटरिंग करने हेतु प्रभारी अधिकारी नामित कर निर्देशित किया गया।
 
EVM VVPAT मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नामित किये गए
कलक्ट्रेट परिसर में स्थित एकीकृत निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

मिर्ज़ापुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्यकार ने EVM और VVPAT मशीन के मूवमेंट की ट्रैकिंग के लिए  EVM कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा जीपीएस ट्रैकिंग / मोबाइल बेस्ड ट्रैकिंग प्राविधान करते हुए योजना पूर्व  से बनाने एवं EVM VVPAT के परिवहन करने वाले वाहनो की मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया है।

इस क्रम में जीपीएस ट्रैकिंग सुविधायुक्त वाहनों के माध्यम से EVM VVPAT के आगमन की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी चकबंदी संजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विजय प्रकाश सिंह, सहायक प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी लक्ष्मण राय एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक चकबंदी अधिकारी शिवानंद सिंह राठौर को बनाया गया है।

कलक्ट्रेट परिसर में स्थित एकीकृत निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। नियुक्त प्रभारी/ सहायक प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपस मे समन्वय स्थापित कर EVM VVPAT मशीनों के परिवहन करने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग किये जाने के सम्बंध में तत्काल कार्ययोजना तैयार कर वाहनों में जीपीएस/ मोबाइल बेस्ड ट्रैकिंग का प्राविधान कराते हुए निर्देशो के अनुसार कार्यवाई सुनिश्चित करे।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल