Mirzapur News : ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत

कछवा थाना क्षेत्र के छतेरी बाजार निवासी आजम अली (30) अपनी माता मुन्नी बेगम (60) के साथ जमालपुर थाना क्षेत्र के भदावल गांव किसी रिश्तेदार के यहा कार्यक्रम में गया था
मिर्ज़ापुर: कछवा थाना क्षेत्र के छतेरी बाजार निवासी आजम अली (30) वर्ष अपनी माता मुन्नी बेगम (60) वर्ष के साथ जमालपुर थाना क्षेत्र के भदावल गांव किसी रिश्तेदार के यहा कार्यक्रम में गया था। मंगलवार को छितपुर गांव के पास अपनी मां को बाइक पर बैठाकर सुबह करीब 10 बजे वापस घर जाने के लिए निकला। रास्ते में आरटीओ चेकिंग से बचने के लिए नरायनपुर से मिल्कीपुर तक ट्रकों की लम्बी कतार लगी हुई थी।
अचीतपुर गांव के सामने खड़े ट्रक के चालक के अचानक गेट खोलने से बाइक सवार महिला गेट से टकराकर गिर गयी। इस बीच वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा पुत्र चोटिल है। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल