Mirzapur News : भारत बंद के आह्वान पर मिर्जापुर रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील
पुलिस बल के साथ भारत बंद के मद्देनजर सतर्क रहते हुए सम्पूर्ण प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया व आउटर आदि जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

पुलिस की चेकिंग के चलते स्टेशन पर करीब एक घंटे तक अफरा - तफरी का माहौल रहा।
मिर्ज़ापुर: क्षेत्राधिकारी सदर मिर्ज़ापुर ,कोतवाली कटरा प्रभारी निरीक्षक,जीआरपी थाना प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पुलिस बल के साथ भारत बंद के मद्देनजर सतर्क रहते हुए सम्पूर्ण प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया व आउटर आदि सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बिहार में छात्रों के बवाल के बाद भारत बंद के आह्वान पर मिर्जापुर पुलिस अलर्ट रही। शुक्रवार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया। प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को बाहर निकाल दिया। और उनसे कहा गया जब ट्रेन आए, तब आना।
पुलिस की चेकिंग के चलते स्टेशन पर करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था भारत बंद को देखते हुए किया गया था। स्टेशन के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। प्लेटफार्म पर आने वाले युवा यात्रियों से पुलिस ने पूछताछ भी की लेकिन कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नही मिला।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल