Mirzapur News: बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत अभिभावकों को मिला बधाई पत्र

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) योजनान्तर्गत प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय सोमवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने के निर्देश के क्रम में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुसण्डी में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के दिशा निर्देश में गिरीश चन्द दूबे समाज कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में डा मंजू यादव महिला कल्याण अधिकारी, प्रदीप कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुसण्डी एव केन्द्र पर जन्म ली हुई बच्चियों के अभिभावकों के साथ मिलकर सामूहिक रुप से केक काटकर कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
महिला कल्याण अधिकारी मंजू ने बताया कि कार्यक्रम में जन्म ली हुई 05 बच्चियों के अभिभावकों को बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया है, इसके साथ ही फल व मिष्ठान वितरण भी किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश कुमार दूबे द्वारा अभिभावकों को कन्या जन्म की बधाई दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप द्वारा बताया गया कि "हमारा दायित्व है कि हम इन्हें अच्छा पोषण व अच्छी शिक्षा दें"।
महिला कल्याण अधिकारी मंजू यादव ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को विभागीय योजनाओं यथा कन्या सुमंगला योजना एबाल सेवा योजनाआदि के बारे बताते हुए सम्मानित बच्चियों का कन्या सुमंगला योजना में आवेदन कराने हेतु कहा गया। उक्त कार्यक्रम में पूजा मौर्या केंद्र प्रबंधक वन स्टाप सेंटरए जिला समन्वयक शालिनी देवीए दिव्या जायसवाल के साथ ही सामुदायिक केन्द्र के स्टाफ सहित आशा कार्यकत्री व आमजन सम्मिलित हुए।