Mirzapur News : पुलिस अधिकारियो द्वारा शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जनपद के समस्त थानों/चौकियों/शाखाओं में सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा शहीदों को याद कर मौन धारण किया गया।
 
पुलिस अधिकारियो द्वारा शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस लाइन मिर्ज़ापुर में पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा शहीदों को याद कर 02 मिनट का मौन धारण किया गया

मिर्ज़ापुर: रविवार को सुबह 11 बजे 30 जनवरी शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदो की याद कर श्रद्धांजलि दी गयी| जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन व समस्त थानों/चौकियों/शाखाओं में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा शहीदों को याद कर 02 मिनट का मौन धारण किया गया।

पुलिस लाइन में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन महेश सिंह अत्रि, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चुनाव अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अजय कुमार राय, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन परमानन्द कुशवाहा व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राम दुलार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

इसी प्रकार  पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जनपद के समस्त थानों/चौकियों/शाखाओं में सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा शहीदों को याद कर मौन धारण किया गया।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल