Mirzapur News: विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में CDO द्वारा सुनी गयी समस्याए, निस्तारण के दिये गये निर्देश

पथरहिया स्थित विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन
 
mirzpaur official
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं को सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को अगले किसान दिवस के पूर्व अनुपालन सुनिश्चित करते हुये रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में पथरहिया स्थित विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो से आये कृषको के द्वारा उठाये गये विभिन्न समस्याओं को सुना गया तत्पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं को सुनते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को अगले किसान दिवस के पूर्व अनुपालन सुनिश्चित करते हुये रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सिचाई, लघु डाल सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी कृषक उपस्थित रहें।