Mirzapur News: कर्मचारियों की कमी से लड़खराई परियोजनाएं अब जल्द होगी दुरूस्त

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag) में कुछ समय काफी रिक्त पद चल रहे है जिसके कारण पोषण की परियोजनाएं सब से ज्यादा प्रभावित हो रही है। इस आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग की वाणी वर्मा ने दी।
बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग में कर्मचारियों की कमी होने के कारण कुछ परियोजनाएं धीमी गति से काम हो रहा है। इसलिए विभागीय स्तर से निदेशालय को इन पदो पर जल्द से जल्द भरने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।कर्मचारियों की कमी होने के कारण जिले के सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चों व माताओं के पोषण कार्यक्रम पर सबसे ज्यादा असर हो रहा है।
उन्होने बताया कि विभाग के विभिन्न संवगों में सीडीपीओ के स्वीकृति पद 13 के सापेक्ष 5 भरें 8 पद रिक्त। मुख्य सेविका 88 के सापेक्ष 34 भरें और 54 पद रिक्त। आंगनवाड़ी कार्यकत्री के 2668 के सापेक्ष 2298 भरे और 370 पद रिक्त। सहायिका का 2180 के 1794 पद भरे और 386 पद रिक्त पड़े है। इससे विकास खण्ड स्तर पर संचालित परियोजनाये प्रभावित हो रही है।
पोषण से जुड़ी परियोजनाएं प्रभावित पोषण संबंधी कार्यक्रमों के क्रियावन्यन वाले संवर्क के पदों के खाली होने से पोषण वितरण, अति कुपोषित और कुपोषित और समान्य बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के आयोजन संबधी कार्यक्रम सबसे ज्यादा प्रभावित है।