Mirzapur News: पंचतत्व में विलीन हुये छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के द्वारा नम आंखो से दी गयी श्रद्धांजलि
 
Mirzapur: पंचतत्व में विलीन हुए युवा विधायक राहुल प्रकाश, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पैतृक आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Mirzapur, Digital Desk: विधानसभा छानबे के लोकप्रिय विधायक राहुल प्रकाश कोल के आकस्मिक निधन पर जनपद के हजारों नागरिको के द्वारा नम आंखो से अपने लोकप्रिय विधायक के अन्तिम दर्शन करते हुये शव यात्रा में शामिल हुये तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। विधायक राहुल कोल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुँचने पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के कैबिनेट आशीष पटेल के साथ कई जन प्रतिनिधियों के द्वारा पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने भी उनके पैतृक आवास ग्राम कुबरी पटेहरा पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आज विधायक राहुल प्रकाश कोल का चील्ह घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक चुनार अनुराग सिंह, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, चुनार नीरज पटेल, लालंगज नवनीत सेहारा सहित जनपद के भारी संख्या में जन प्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहें।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल