Mirzapur News : लालगंज में SDM ने शराब की दुकानो का किया औचक निरीक्षण

उपजिलधिकारी लालगंज , सीओ छानवे, उड़नदस्ता प्रभारी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार ने थाना हलिया क्षेत्र के शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

 
 लालगंज में SDM ने शराब की दुकानो का किया औचक निरीक्षण
SDM ने सेल्समैन से दुकान से संबधित स्टाक रजिस्टर लेकर स्टाक का मिलान करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

मिर्जापुर: उपजिलधिकारी लालगंज  विजय नारायण सिंह ने क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह छानवे, उड़नदस्ता प्रभारी मजिस्ट्रेट विपिन यादव व नायब तहसीलदार राहुल मिश्रा के साथ गुरुवार को हलिया थाना क्षेत्र के शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। सेल्समैन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

टीम सबसे पहले कोटाघाट स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब के दुकान पर पंहुचकर निरीक्षण किया। इसके बाद बरी गांव में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान व हलिया बाजार स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान पर पंहुची। सेल्समैन से दुकान से संबधित स्टाक रजिस्टर लेकर स्टाक का मिलान करते हुए दिशा-निर्देश दिए।

अहुगी कला गड़बड़ा धाम पहुंचकर शराब की दुकानों के निरीक्षण के बाद ड्रमंडगंज बाजार स्थित अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान का निरीक्षण किया।आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सेल्समेन को शराब को प्रिंट रेट पर बेचने के लिए निर्देशित किया। चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले दुकान के मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी विजय नारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया है|


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल