Mirzapur News : बीमार महिला कर्मचारियों ने निर्वाचन ड्यूटी न लगाने की मांग की
बीमार महिला कर्मचारियों ने निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस को सौपा ज्ञापन

मिर्ज़ापुर: जिले के समस्त विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने बीमार महिला व गर्भवती महिला, नव प्रसूता ,छोटे बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिला कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किये जाने की मांग पत्र मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस को सौपा ज्ञापन।
महिला कर्मचारियों ने कहा कि बीते वर्ष पंचायत चुनाव के बाद 2 महिला कर्मचारियों की बीमारी के दौरान मृत्यु हो गयी थी। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए बीमार महिला कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमे कई महिला कर्मचारियों ने खुद को बीमार होना बताया है ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में बीमार महिलाओं की ड्यूटी न लगाई जाए। निर्वाचन कार्यालय में महिला कर्मचारियों ने आवेदन कर खुद को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की है। बीमार महिलाओं का कहना है कि बीमारी के कारण वे मतदान कराने में खुद असमर्थ है।
बीते पंचायत चुनाव के दौरान भी बीमार महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई थी।जिसमे दो महिला कर्मचारियों की मतदान के बाद मृत्यु हो गई थी। महिला कर्मचारियों द्वारा चिकित्सकीय प्रमाण पत्र के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने की मांग पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौपा।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल