Mirzapur News: सनबीम स्कूल नारायणपुर में फेयरवेल पार्टी में भावुक हुए स्टूडेंट

कक्षा 11 के छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम गीत, नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति से समां बांध दिया
 
Sunbeam School Mirzapur
Sunbeam School: कक्षा 11 के छात्राओं ने अपने सीनियर छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षा में सफलता की मंगल कामना करते हुए स्वागत किया


मिर्ज़ापुर, अदलहाट: सनबीम स्कूल नरायनपुर में रविवार को विदाई समारोह "परिंदे एक नई उड़ान 2023" का आयोजन किया गया। जिसमें डायरेक्टर अभिषेक सिंह, अभिनव सिंह एवं प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा 11 के छात्राओं ने अपने सीनियर छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षा में सफलता की मंगल कामना करते हुए स्वागत किया। कक्षा 11 के छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम गीत, नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुति से समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्र एवं छात्राओं को अनेक टैलेंटेड अवार्ड समेत विभिन्न टाइटल से नवाजा गया।

सनबीम नरायनपुर गुडविल एम्बेसडर अवार्ड प्रत्यूषी सिंह, सनबीम आइडियल अवार्ड सलीम अहमद, राधा-कृष्ण अवार्ड सौरव सिंह, महारानी गायत्री देवी अवार्ड आर्या सिंह, गौतम राजाध्यक्ष अवार्ड ख्वाइश सिंह, रामानुजन अवार्ड दीपक कुमार, एम एफ हुसैन अवार्ड खुशी सिंह, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड आशुतोष सिंह, पीटी उषा अवार्ड दिव्यांशी सिंह, जाकिर हुसैन अवार्ड हर्षित शुक्ला, लता मंगेशकर अवॉर्ड मौसम पटेल, मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट करण सिंह इस तरह कुल मिलाकर 80 विद्यार्थियों को अलग-अलग टाइटल्स एवं अवार्ड से सम्मानित किया गया। जबकि मिस फेयरवेल शांभवी तिवारी एवं मिस्टर फेयरवेल अयान अली चुने गए। विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि शिखर पर पहुंचने के लिए अपने संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ा होना आवश्यक है जिस प्रकार एक पतंग अपने डोर से बंध कर ही आकाश की ऊंचाइयों को छू पाता है डोर से टूटते ही व पतंग पतन की ओर मुड़ जाता है इसीलिए जीवन में जरूरी है कि हम अपने जड़ से संस्कृति से अपनी परंपरा एवं नैतिकता से जुड़े रहे।

प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी ने एग्जाम को लेकर स्टूडेंट का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें टाइम मैनेजमेंट की जानकारी दी। कोऑर्डिनेटर अंकित श्रीवास्तव, नीरज दुबे, ममता यादव, अध्यापिका शर्मिला सिंह ने बारी-बारी से छात्रों से अपनी फीलिंग एवं अनुभव को साझा करते हुए बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी। अनेक छात्र छात्राओं ने भी विद्यालय में बिताए हुए यादगार पलों का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। विद्यालय के डायरेक्टर अभिनव सिंह ने कहा कि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कितना परिश्रम करते हैं यह कोई याद नहीं करता केवल आपकी सफलता को याद की जाती है। इसलिए आपका ध्यान अपने लक्ष्य की ओर होना चाहिए। इसके साथ ही उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं अध्यापक गण एवं विद्यालय परिवार को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद संप्रेषित किया।