Mirzapur News: अदलहाट स्थित स्कूल के चेयरमैन ने बच्चों का बढ़ाया मनोबल, संयमित रहकर लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का दिया सन्देश

मिर्ज़ापुर, अदलहाट: विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला में शनिवार को कक्षा 12वी के बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे वैभव मिस्टर विद्या संस्कार और पूर्णिमा मिस विद्या संस्कार चुनी गईं। मिस्टर और मिस फेयरवेल का खिताब नलिन कुमार सिंह और जेसिका मौर्य के नाम रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि "जीवन के जिस चरण में वो हैं, वहाँ उनके सामने एक वृहद संसार है जिसकी हर पल की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता उन्हें अपने विद्यालय जीवन से मिलती है"। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हर हाल में संयमित रहने और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने को कहा।
विद्यालय की डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने बच्चों को अर्जुन की भांति ध्येय पर अपना ध्यान केंद्रित करने को कहा। गार्गी, वेदिका, नील कमल, प्रिंस, तृप्ति, शिवांगी, यथार्थ, स्नेहा, ऐश्वर्या, प्रीति, हिमांशु, ज्योति, अंजली और खुशी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
पूर्णिमा, जेसिका, श्लोक, आयुष इत्यादि ने अपने अपने यादों को साझा किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या शैल तिवारी ने किया। बिक्कू बरनवाल, अंकित सिंह, हेमंत कुमार, रिचा पंड्या, ममता जायसवाल, संजीव दुबे, राजेश तिवारी, प्रवीण सिंह, आर बी सिंह इत्यादि ने कार्यक्रम के आयोजन और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।