Mirzapur News: जिले में मिले 46 टीबी रोगियों का इलाज शुरू

अभियान: 5 मार्च तक जिले में चला टीबी अभियान
 
mirzapurnews
2021 व 2022 में 2356 टी0वी0 मरीजो को चिन्हित किया जा चुका है, जिनको 500 दर से लगभग 98 लाख रूपये बांटे जा चुके है।


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक जनपद समेत पूरे देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में विविध प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत जिले में 24 फरवरी से 5 मार्च तक टीबी अभियान चला। इस दौरान मिले 46 टीबी रोगियों का इलाज शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यू0एन0 सिंह ने दी।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी खत्म करने के लिए जिले में 24 फरवरी से 5 मार्च तक टीबी के नये मरीजों को खोजने की जिम्मेदारी जिले में स्वास्थ्य कर्मियों को सौपी गई थी। 
अभियान के दौरान 122000 लोगों को भी स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था। जांच के बाद टीबी की रिपोर्ट आने के बाद मरीजों का उपचार उपकेन्द्रों पर शुरू किया गया। टीबी जांच की सुविधा मुख्यालय के अलावा जिले के 16 सामुदायिक व 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। इसके लिए विभागीय स्तर से टीम का गठन कर दिया गया था। जो डोर-टू-डोर मरीजों को खोजने का कार्य किया उसके बाद अभियान खत्म होने तक 46 मरीज टीबी के नये मिले और उनका उपचार विभाग की ओर से शुरू कर दिया गया है। 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जांच में दो सप्ताह से खांसी व बुखार का आना या वजन का कम होना और रात में पसीना आना जैसे लक्षण पाये जाते है। तो इन लक्षणों को नजरअंदाज न करे उनकी टीबी की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अवश्य कराएं  ऐसे में उनको संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है।  समय समय पर चिकित्सकीय सलाह जरूर लेते रहे। इसके अलावा अब टीबी के मरीजों का उपचार मेडिकल कालेज के डॉक्टर भी कर रहे हैं। इससे टीबी के मरीजों के लिए सराहनीय कदम है  और हम निश्चित रूप से 2025 में देश व प्रदेश के अलावा जिले से टीबी को खत्म किया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि 2021 व 2022 में 2356 टी0वी0 मरीजो को चिन्हित किया जा चुका है। जिनको 500 दर से लगभग 98 लाख रूपये बांटे जा चुके है। प्रत्येक विकास खण्ड केन्द्रों पर एकण्एक टी0बी0 जांच यूनिट है ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की जॉंच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क उपलब्ध है।

विकास तिवारी, संवाददाता