Mirzapur News : स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मिर्ज़ापुर: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस के मार्गनिर्देश में आज स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया के मैदान में जनपद में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता हेतु दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन में सभी दिव्यांग खिलाड़ी व्हील चेयर पर बैठकर क्रिकेट खेला गया। जनपद में पहली बार आयेाजित दिव्यांग व्हील चेयर प्रतियोगिता देखने के लिये भारी संख्या लोग उपस्थित रहे जिससे आगामी 07 मार्च 2022 को अपने मतदान केन्द्रो पर जाकर अपने मताधिकार प्रयोग करने की अपील की गयी ।
प्रतियोगिता में मिर्ज़ापुर एवं कछवा की टीम ने प्रतिभाग कर सरहनीय प्रदर्शन करते हुये कछवा की टीम ने मिर्ज़ापुर की टीम को 1 रन से पराजित कर शील्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, अभिनीत कुमार जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों को शील्ड व प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल