Mirzapur News: निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के वाहन स्वामी 10 मार्च तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायें अवमुक्त प्रमाण-पत्र की मूलप्रति

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारी/हल्के वाहनों को अधिग्रहित कर निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया गया है।
निर्वाचन में प्रयुक्त वाहनों के जिन वाहन मालिकों द्वारा यदि अभी तक वाहनों का किराया प्राप्त नहीं किया गया है तो वाहन के रजिस्ट्रेशन की छाया प्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति एवं ड्यूटी/अवमुक्त प्रमाण-पत्र (मूलप्रति) जिला निर्वाचन कार्यालय, मिर्ज़ापुर (कलेक्ट्रेट प्रागण) में दिनांक 10 मार्च, 2023 तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें।
ताकि उक्त निर्वाचन में लगे वाहन के भुगतान की कार्यवाही की जा सकें अन्यथा दिनांक 20 मार्च, 2023 के पश्चात् उनके भुगतान पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा भुगतान न प्राप्त करने की दशा में वाहन स्वामी स्वयं उत्तरदायी होंगे।