Mirzapur News: जन सुनवाई हेतु 03 मार्च को किया जायेगा ग्राम चैपाल का आयोजन

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 03 मार्च 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत पहिती, सरैया कमरघटा विकास खण्ड मझवा में गेगराव, मझवा, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के महुवारी कला, चितावनपुर, विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में भटेवरा, मवैया, विधानसभा छानबे/नगर विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत रामपुर हंसवार, कलना गहरवार विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में बनवारी, लहंगपुर, विकास खण्ड हलिया में मतवार, नदना, विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में हरदी मिश्र, पियुरी, विकास खण्ड राजगढ़ में खोराडीह, पड़रवा विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में अगरखण्ड, दरदा, विकास सीखड़ में बगहा, पसीयाही, विधानसभा चुनार विकास खण्ड जमालपुर में रसूलपुर, भदावल में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।