Mirzapur News: ओबीसी के लिए हम समर्पित, नही होगी कोई ज्यादती - राम औतार सिंह

राज्य स्तरीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्यगणों द्वारा आयुक्त सभागार में बैठक कर आरक्षण के बारे में की विस्तृत चर्चा
 
ओबीसी
अधयक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग ने मण्डलायुक्त, तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर ओबीसी आरक्षण के बारे में ली जानकारी


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष/ न्यायमूर्ति राम औतार सिंह आज अपने सदस्यों महेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा के साथ मिर्ज़ापुर पहुंचे। आयुक्त सभागार में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों ने मंडल के अधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी, जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर दिव्या मित्तल, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 मिर्ज़ापुर शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र व भदोही सहित तीनो जनपदों के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व तीनो जनपदों के जन प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने मंडल के सभी जिलों के जिला प्रशासन से रिपोर्ट लिया। इसमें OBC आरक्षण को लेकर मंडल के तीनों जपनदों के जिला प्रशासन से ओबीसी जनसंख्या का ब्यौरा लिया। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने कहा कि प्रशासन से रिपोर्ट ली जा रही है। इसके बाद मौके पर जाकर रिपोर्ट की जांच करेंगे। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं कोई रिपोर्ट गलत तो नहीं दी गई है। इसके बाद टाउन एरिया, नगर पालिका व मोहल्लों में घूम कर भौतिकी कर जानकारी देंगे। साथ ही ओबीसी की जनसंख्या का आकलन करेंगे।

dm mirzapur

यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वहां पर आरक्षण की पोजीशन क्या है, इसकी भी जांच करेंगे। अध्यक्ष राम औतार सिंह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार का बहुत बड़ा कदम है। ओबीसी के लिए हम समर्पित हैं, हमारी कोशिश है कि ओबीसी वर्ग के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती न हो। अध्यक्ष ने तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों से आरक्षण के बारे में किस प्रकार बदलाव किया जाता है जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि सभी जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित कराये कि एक वर्कशाप करके लोगो को आरक्षण व रोटेशन के बारे में जानकारी दें ताकि किसी व्यक्ति में भ्रम स्थिति न रहें। उन्होने उपस्थित प्रभुत्वजन/जन प्रतिनिधि से कहा कि बदलाव के बारे में यदि कोई समस्या हो तो लिखित रूप से उपलब्ध करा दें।

उन्होने तीनों जनपदों के निकायवार OBC आरक्षण की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर ने निकायवार जानकारी देते हुये बताया कि नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर में 42.39, चुनार  में 56.68, अहरौरा 52.86 एवं नगर पंचायत कछंवा में 58.76 प्रतिशत हैं। जिलाधिकारी सोनभद्र ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद सोनभद्र में एक नगर पालिका व 09 नगर पंचायत हैं। उन्होने बताया कि नगर पालिका परिषद सोनभद्र में ओबीसी जन संख्या प्रतिशत 39.72, नगर पंचायत घोरावल 57.98, चुर्क घुर्मा में 67.49, चोपन 38.64, ओबरा में 35.30, डाला बाजार में 39.89, रेनूकूट में 40.60, पिपरी में 35.50, दुद्धी में 48.63, अनपरा में 23.08 प्रतिशत हैं। उन्होने मा0 अध्यक्ष को अवगत कराया कि जनपद सोनभद्र में नगर पंचायत अनपरा व डाला बाजार नवसृजित है।

mirzpaur news

जिलाधिकारी भदोही ने अध्यक्ष को निकायवार जानकारी देते हुये बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही में ओबीसी प्रतिशत 57.55, गोपीगंज में 45.82, नगर पंचायत ज्ञानपुर में 57.56, सुरियांवा में 62.79, नई बाजार में 68.50, घोसिया में 74.07, खमारिया में 67.65 प्रतिशत हैं। उन्होने यह भी बताया कि सभी निकाय पुराने है और दो निकायों का सीमा विस्तार हुआ हैं। उन्होने बताया कि जो भी आपत्तियां आयी थी उनका निस्तारण करा लिया गया हैं। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने आयुक्त सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के जिलों में जाकर नगर पालिकाओं का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिकायतों का संज्ञान लेते हुये प्रयास किया जा रहा है उनको संतुष्ट किया जाय।

उन्होने बताया कि सभी जिलाधिकारियों से आग्रह किया है कि एक वर्कशाप करें जिस-जिस की समस्या है उसका समाधान करें। पब्लिक को बुलायें जो भी समस्याए है उनको सुनें। बदलाव के कारण दिक्कते हुयी जो सामान्य हैं। उन्होने बताया कि अब तक करीब 50 जिलों में जा चुके हैं, रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जायेगी। उन्होने कहा कि अगर किसी के पास कोई शिकायत है तो निसंकोच उन्हें शपथपत्र पर दे सकते हैं।