Mirzapur News: जिले में धूमधाम से मना वर्ल्ड एनजीओ डे
जलालपुर गांव में स्थित मुसहर बस्ती में जाकर मनाया World NGO Day 2023
Mon, 27 Feb 2023

कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन भी किया गया
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जी. सी. बी. सेवा समिति ने सोमवार को वर्ल्ड एनजीओ डे बड़े ही धूमधाम से मनाया, इस आशय की जानकारी संस्था की प्रबन्धक फारिहा खान ने दी।
उन्होने ने बताया कि संस्था ने वर्ल्ड एनजीओ डे को बड़े ही अनोखे अन्दाज में नगर से 8 किलोमीटर की दूरी पर जलालपुर गांव में स्थित मुसहर बस्ती में जाकर मनाया। वहां के बच्चों को संस्था द्वारा उपहार स्वरूप बिस्कुट, टाफी, नमकीन, पेंसिल, रबड़ व गुब्बारें बांटे गये।
इसके अलावा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को मनोरंजन भी किया गया, कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्ष्क्ष संध्या पाठक, कोषाध्ष्द्वा शमशीर बेगम, इंदिरा देवी, प्रियंका यादव उपस्थित रही।
विकास तिवारी, संवाददाता