Mirzapur News: प्रदेश के पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जायेगा योग, जानिए क्या होगा समय

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, नगर विकास एवं शहरी नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को अब पार्कों में शीतकाल (अक्टूबर से मार्च) प्रातः 7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक एवं प्रातः 8.15 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक दो सत्र में एवं ग्रीष्म काल (अप्रैल से सितम्बर) तक प्रातः 6.15 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक एवं प्रातः 7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा।
आज इसी योगाभ्यास कार्यक्रम पार्क में योग का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर के अंतर्गत गांधी पार्क लालडिग्गी में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल नें किया। जहां क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मिर्ज़ापुर द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। बता दें लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास कराया जायेगा।
इस दौरान आयुष विभाग (आयुर्वेद,यूनानी एवं होमियोपैथी) के चिकित्साधिकारी भी शीतकाल में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक एवं ग्रीष्म काल में प्रातः 7.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक मौजूद रहेंगे, जो लोगों की सेहत से जुड़े चिकित्सा परामर्श भी देंगे। यह योगाभ्यास दो सत्रों के चलेगा। इस योगाभ्यास में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर डाक्टरों से सेहत से जुड़ी जानकारी भी ले सकेगा।
इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहां कि "भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की ही देन है, कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्थान मिला है, योग हमारी पुरानी विरासत है। प्रचीन युग से ही भारत में ऋषी-मुनि योग करते थे योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है। हमें अपनें दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिये"। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. श्रीकांत रजक, डॉ. विवेक सिंह, डॉ . मनोज कुमार सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ. अजय पाठक के साथ-साथ योग प्रशिक्षक अमित कुमार पाण्डेय एवं ओमप्रकाश उपस्थित रहें।