मिर्ज़ापुर: खानपुर डाड़ी खास से गुप्ता बस्ती तक होगा सड़क का निर्माण, 32.84 लाख का टेंडर पास

राज्य सरकार द्वारा मिर्ज़ापुर (खानपुर डाड़ी खास) की सीमा रेखा से गुप्ता बस्ती तक सड़क का निर्माण किया जाएगा, इस निर्माण के लिए 32.84 रुपए की स्वीकृति दे दी गई है।

 
image source : dainik bhaskar
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: राज्य सरकार द्वारा मिर्ज़ापुर सीमा यानी कि खानपुर डाड़ी खास से लेकर गुप्ता बस्ती तक एक सड़क निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 32. 84 लाख़ रुपए की स्वीकृति दी गई है, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके स्वयं लोगों को यह ख़बर बताई।

प्रयागराज जाने वाले लोगों को यातायात में राहत:

इस सड़क का निर्माण करना काफी आवश्यक हो गया था। क्योंकि यही सड़क प्रयागराज के लोगों को दूसरे जिलों में जाने के लिए रास्ता प्रदान कराती है। लेकिन सड़क की स्थिति काफी खराब थी एवं इसका निर्माण होना काफी आवश्यक हो गया था। इस सड़क का निर्माण होने के बाद प्रयागराज के लोगों को दूसरे जिलों में जाने के लिए सुगम रास्ता मिलेगा। इसके बाद उन्हें काफी राहत मिलेगी जाने के लिए अच्छी सड़क भी मिलेगी और जाने के समय में भी कमी आएगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट:

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके कहा,

"निर्बाध व सुगम्य सड़क यातायात के माध्यम से प्रदेश में समग्र विकास लाने हेतु प्रतिबद्ध है, जनपद प्रयागराज में मिर्जापुर बार्डर से (खानपुर डाडी खास) गुप्ता बस्ती तक हो रहे सड़क नवनिर्माण कार्य की समीक्षा कर ₹ 32.84 लाख की धनराशि निर्गत की। "

निर्माण साल के अंत तक कम्पलीट:

सड़क निर्माण के लिए 32.84 लाख़ रुपए का टेंडर भी पास कर दिया गया है। जिससे इस सड़क निर्माण को रफ़्तार मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि सड़क का निर्माण साल के अंत तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद इस सड़क से सफर करने वाले लोगों को एवं अन्य कई लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

सड़को की हुई जाँच:

सड़क निर्माण अब हर जगह अति आवश्यक दिखता हुआ नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में 18 किलोमीटर तक सड़क की गुणवत्ता खराब पाएगी, इसका कारण सड़क सामग्री में इस्तेमाल किए जाने वाले घटिया किस्म के सामान के इस्तेमाल पर रोक लगानी होगी और अच्छा मटेरियल इस्तेमाल करना होगा। ताकि सड़क बढ़िया बने और सालों-साल टीके।