मिर्ज़ापुर का ड्रैगन फ्रूट 26 जनवरी को लखनऊ परेड में दिखेगा

मिर्ज़ापुर का ड्रैगन फ्रूट 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी लखनऊ में दिखेगा जिससे प्रदेश में किसानों को नई राह दिखाएगा
 
मिर्ज़ापुर का ड्रैगन फ्रूट गणतंत्र दिवस की परेड दिखेगा
जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने बताया कि स्थानीय किसानों से फल खरीद कर दिल्ली और मुंबई भेजने के साथ ही विदेशों में भी भेजा जाएगा


मिर्ज़ापुर: मिर्जापुर का ड्रैगन फ्रूट 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी लखनऊ में दिखेगा जिससे प्रदेश में किसानों को नई राह दिखलायेगा। जनपद विकासखंड के करीब 100 से अधिक किसान इसकी खेती कर रहे हैं। इसमें एक बार लागत लगाकर 25 साल तक मुनाफा कमाया जा सकता है। जो लगभग 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष न्यूनतम मुनाफा होगा। लागत कम और मुनाफा ज्यादा होने से ड्रैगन फ्रूट की खेती किसानों को काफी ज्यादा लुभा रही है।

जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम ने बताया कि स्थानीय किसानों से फल खरीद कर दिल्ली और मुंबई भेजने के साथ ही विदेशों में भी भेजा जाएगा। जिससे किसानो की अच्छी आमदनी होगी| पहली बार किसानों को जागरूक करते हुए मिर्ज़ापुर का ड्रैगन फ्रूट गणतंत्र दिवस की परेड में अपना रंग बिखेरते हुए किसानो को जागरूकता का संदेश देता नजर आएगा।

मिर्ज़ापुर के विकासखंड सिटी, मड़िहान, छांनबे, लालगंज और हलिया में तमाम किसान इसकी खेती कर रहे हैं। यह फल इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही स्वास्थ्य वर्धक व लाभदायक  होने के कारण इसकी मांग ज्यादा है। प्रदेश की पहली नर्सरी में तैयार पौधों की विशेषता यह है कि फल का गूदा लाल है। उद्यान विभाग इस फल की दिल्ली और मुंबई जैसी मार्केट में तलाश करने की योजना बना रहा है।