Mirzapur Corona Update: ज़िले में लगातार चौथे दिन मिले 50 से ज्यादा संक्रमण का केस, 70 संक्रमित मरीज, 75 को किया गया डिस्चार्ज
मिर्ज़ापुर(Mirzapur)ज़िले में मंगलवार को 70 कोरोना पॉजिटिव(Corona Virus) केस मिले और 75 को डिस्चार्ज किया गया।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्जापुर जिले(mirzapur) में पिछले 18 दिन से लगातार कोरोनावायरस(corona virus) के केस मिलते जा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन संक्रमित मरीजों की संख्या 70 तक पहुंच गई, यह एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। एक ही दिन में जिले में 70 से ज्यादा संक्रमित मरीज पाए गए, किंतु बाद स्वस्थ होने की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा रही। ऐसे में 75 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, फिलहाल जिले में एक्टिव की संख्या 265 है।
विस्तार:
मिर्ज़ापुर जिले में मंगलवार के दिन 70 संक्रमित मरीज पाए गए। इसके बाद अब तक 4 दिन ऐसा हुआ कि, जिसमें 50 से अधिक संक्रमित मरीज मिले। मंगलवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा रही। जिसमें 75 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं ज़िले में एक्टिव मरीजों की संख्या 265 पर पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ राजीव सिंघल ने बताया कि जिले में मंगलवार को 2866 लोगों की रिपोर्ट आई। जिसमें 60 संक्रमित मरीज पाए गए, 10 से संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट गैर जनपद में जांच के बाद आई थी। सोमवार को जो लोग संक्रमित पाए गए 48 पुरुष एवं 22 महिलाएं थी, 9 व्यक्तियों को अन्य जनपद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11529 है इसके बाद इसमें से 11146 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 118 लोगों ने अपनी जान गवा दी है।