नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने वार्ड में बड़े ट्यूबवेल की दी सौगात

दक्षिणी सबरी वार्ड के राजश्री पैलेस मे स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने की शिरकत 
 
मनोज
सबरी चौराहे से चिमनी तक के मार्ग निर्माण के लिये शासन में भेजा है प्रस्ताव- मनोज जायसवाल

मिर्ज़ापुर, बुधवार की शाम नगर के दक्षिणी सबरी वार्ड के राजश्री पैलेस में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित की गई। यह कार्यक्रम वार्ड के सम्मानित नागरिकों से मुलाकात के लिए आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल भी पहुँचे। जहां बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में सभी के साथ बैठ कर जायसवाल ने भाजपा द्वारा किये गये ऐतिहासिक निर्णयों के बारे में युवाओं को अवगत कराया। 

इस दौरान वार्ड के निवासियों ने पानी की समस्या को लेकर जायसवाल से बात की और बड़े ट्यूबवेल लगवाने की मांग की। वार्ड के लोगों ने सबरी चौराहे के मार्ग के निर्माण के लिये भी नगरपालिका अध्यक्ष से बीतचीत की।जायसवाल ने वार्ड निवासियों की पानी की समस्या को देखते हुये जल्द ही बड़े टयूबवेल लगवाने का आश्वासन दिया और कहा कि दो-तीन महीनों के भीतर वार्ड में बड़े ट्यूबवेल लगाकर पानी की समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सबरी से चिमनी तक मार्ग निर्माण के लिये सुबे के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या को पत्र लिखकर दिया गया है जैसे ही शासन द्वारा उन्हें निर्माण कार्य के लिए लागत राशि मिलेगी वैसे ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

वार्ड के निवासियों ने नपाध्यक्ष द्वारा सबरी से नटवीर तक दाहिने तरफ खुले नाले के चौड़ीकरण कर नालो का ढक्कन लगवाने के लिये धन्यवाद दिया। वार्ड के लोगो ने बताया कि आये दिन खुला नाला होने के कारण कई जानवर और लोग गिर चोटिल हो जाते थे लेकिन अध्यक्ष के नाला बनवा देने से वार्ड की यह समस्या जड़ से खत्म हो चुकी है।

जायसवाल ने कहा कि भाजपा शासन काल मे सुबे में सड़कों का जाल बिछाया गया है। पहले से मिर्जापुर से वाराणसी या प्रयागराज जाना हो सभी मार्गो का निर्माण कर जनता को आवागमन में सुविधा दी गयी है। अब पहले की अपेक्षा में समय की भी बचत होती है। 


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल