स्वतंत्रता दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने यात्रियों को दी सामुदायिक शौचालय की सौगात
गरीब तबके के लोगों को निःशुल्क मिलेगी सुविधा, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है समुदायिक शौचालय

मिर्ज़ापुर, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर यात्रियों के सुविधाओं को देखते हुये सामुदायिक शौचालय की सौगात दी। जायसवाल ने नवनिर्मित एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक शौचालय का फीता काट कर उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है।
इस सामुदायिक शौचालय में स्नानघर सहित दिव्यांगों के सुविधा का भी ख्याल रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गरीब तबके के लोगों को इस सामुदायिक शौचालय में निःशुल्क सुविधा मिलेगी। इन सभी लोगों का स्थानीय सफाई नायक और सभासद के माध्यम से सर्वे करवा के एक पास जारी किया जायेगा। जिससे वे निःशुल्क सुविधा का लाभ उठा सके, मूत्रालय के लिये भी आमजनों और यात्रियों को कोई पैसा नही देना पड़ेगा।
आगम फाउंडेशन के द्वारा इस सामुदायिक शौचालय का रख-रखाव किया जायेगा। यात्रियों से स्नान के दस रुपये एवं शौच के लिये पांच रुपये लिया जायेगा। जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिये नगर में कई सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। कई सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय अर्धनिर्मित स्थिति में है। जो जल्द ही आमजनों के लिये खोल दिया जायेगा। इस मौके पर सभासद लवकुश प्रजापति, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, जलकल अभियंता सुधीर वर्मा, अवर अभियंता सुनील मौर्या एवं मनोज सोनकर, लेखा लिपिक अवधेश कुमार यादव मौजुद मौजूद रहे।
रिपोर्ट- रवि यादव , जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल