राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपदीय पुलिस द्वारा निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलाई गई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस'' के अवसर पर जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन्स, शाखा कार्यालय पर निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलायी गयी शपथ

 
पुलिस लाईन्स, समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालय पर निर्वाचन में अपने मताधिकार के प्रयोग की दिलायी गयी शपथ
  पुलिस लाईन में समस्त अधिकारीगणों/कर्मचारीगणों को एकत्र कर कोविड-19 का पालन कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी।

मिर्ज़ापुर: मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाईन में समस्त अधिकारीगणों/कर्मचारीगणों को एकत्र कर कोविड-19 का पालन कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी।

इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों/चौकिंयों व शाखा कार्यालयों में नियुक्त कर्मियों को भी सम्बन्धित प्रभारी द्वारा अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गयी।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल