Mirzapur News: यात्रियों को किया गया बाहर, छावनी में तब्दील हुआ मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन, जानिए पूरा मामला
स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर को शुक्रवार के दिन पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। आरपीएफ, जीआरपीएफ के साथ ही कटरा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से गहन चक्रमण कर छानबीन किया।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन(Mirzapur Railway Station) बिहार में छात्रों के बवाल के बाद भारत बंद(RRB NTPC RESULT CONTROVERSY)के आह्वाहन को देखते हुए पुलिस छावनी में तब्दील किया गया। बन्द का आव्हान युवा यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया। इस दौरान पुलिस ने चक्रमण किया और युवा यात्रियों से उनके प्लेटफार्म पर आने और गतव्य के बारे में जानकारी ली और उसके बाद छानबीन की गई। प्लेटफार्म पर बैठे हुए युवा यात्रियों को बाहर कर दिया गया। कई घंटों बाद आने वाली ट्रेन के यात्रियों से यह बताया गया कि जब ट्रेन का समय होगा तब आए। पुलिस सुरक्षा बल के सामने लोगों ने स्थान बदलने को ही अपनी भलाई समझी और वहां से हट गए।
छाँवनी:
स्थानीय रेलवे परिसर(Mirzapur) में शुक्रवार को पुलिस छावनी में तब्दील करने की प्रक्रिया हुई। जिसमें आरपीएफ, जीआरपीएफ के साथ ही कटरा कोतवाली(Mirzapur News) की पुलिस ने संयुक्त रूप से चक्रमण कर छानबीन की यह तगड़ी व्यवस्था, बिहार में हुए गए छात्रों द्वारा बवाल को देखते हुए की गई। इसी बीच कोई भी व्यक्ति जो पसंद नहीं मिला तो पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
यह भी पढ़े:मिर्ज़ापुर वायरल न्यूज़ : रिवाल्वर लहराते हुए धमकी देने का वीडियो हुआ वायरल
क्षेत्राधिकारी सदर कोतवाली, कटरा प्रभारी निरीक्षक, जीआरपीएफ थाना प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ ने दल बल के साथ सतर्क रहते हुए पूरे प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया आउट एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यात्री ट्रेनों की तरफ रवाना हुए लेकिन उनपर कड़ी रूप से निगरानी रखी गई।